दोस्तो अभी शेयर करें

लातेहार /बारियातू। प्रखंड के सिबला पंचायत अंतर्गत राजगुरु ग्राम के वाईएस एसटी मरियम एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन मे कार्यक्रम आयोजित कर 6ठा वार्षीकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्सव का शुभारम्भ समाजसेवी सह संस्थापक यमुना प्रसाद साव व उनके पत्नी सावित्री देवी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम मे विशेष कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान बताया की बेटियाँ हमारे समाज का एक अनमोल हिस्सा हैं। लेकिन कई जगहों पर अभी भी बेटियों के साथ भेदभाव किया जाता है। उन्हें जन्म से पहले मारा जाता है या पढ़ाई से वंचित रखा जाता है। अभियान की शुरुआत भारत सरकार ने इसलिए की ताकि बेटियों को भी जीने और आगे बढ़ने का पूरा हक मिल सके। हमें समझना होगा कि बेटियाँ सिर्फ बोझ नहीं हैं, वे परिवार की शान होती हैं। जब एक बेटी पढ़ेगी, तो वह अपने परिवार, समाज और देश को रोशन करेगी। हमें बेटियों को सुरक्षा, प्यार और शिक्षा देनी चाहिए, ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। आइए हम सब मिलकर सावित्री बाई फुले की जीवनी से प्रेरणा लेकर यह संकल्प लें कि हम बेटियों को बचाएंगे, उन्हें पढ़ाएंगे और उन्हें आगे बढ़ने का पूरा मौका देंगे।

हीं उपस्थित अभिभावक व छात्रों के बीच रंजना संजना,माही, सुनैना, रौली इशान्वी मिस्टी गुप्ता, माही कुमारी,उज्जाला कुमारी, प्रियंका कुमारी, अलशीफा परवीन, संध्या कुमारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर कई मनमोहक नृत्य भी किया। जीवन मे शिक्षा के महत्व से सम्बंधित कॉमेडी ग्रुप राहुल वशिष्ट, चंदन ने नुकड़ नाटक व कला के तहत बेहतर प्रदर्शन कर समझाया। आयोजित कार्यक्रम मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को संस्थापक यमुना प्रसाद साव ने पुरुस्कार देकर सम्मनित किया साथ ही वेस्ट अभिभावक को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रधानाचार्य सतीश कुमार, सहायक सत्यवान कुमार गुप्ता, अंजली कुमारी, उषा कुमारी, अनुराधा कुमारी ने अहम भूमिका निभाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *