- रावण की जगह युवाओं ने जलाया विधायक का पुतला
p
मो० मुमताज
जनता द्वारा 5 साल का हिसाब मांगने पर भड़के विधायक
चंदवा। दिनांक 12.10.24 को लातेहार जिला के चंदवा प्रखण्ड के युवाओं ने अपने जिले के विधायक और राज्य के शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम का पुतला जलाया। दशहरा (विजयादशमी व आयुध-पूजा) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी।
इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। युवाओं का कहना है कि क्षेत्र के विधायक ने पिछले 5 सालों में कोई भी कार्य संतोषजनक नहीं किया है।5 साल के काम का मूल्यांकन करने पर विधायक के द्वार ठगा हुआ महसूस करते हैं।
विधायक से उसके कार्यकाल की रिपोर्ट मांगो तो बदतमीजी से जवाब देते हैं। युवाओं ने याद दिलाया कि चुनाव के समय यही विधायक हाथ जोड़ के वोट मांगते थे और कहते थे कि हम आपका बड़ा भाई हैं-बेटा है और चुनाव जीतने के बाद जनता को हाथ जोड़ना पड़ रहा है कि विधायक जो गांव में विकास का काम नहीं हुआ है काम करवा दीजिए
विधायक से सवाल पूछो तो बोलते हैं कि फालतू बात मत करो आख़िर उनको विधायक हम लोगो ने बनाया तो सवाल भी नहीं पूछे क्या।
चुनाव से 1 महीना पहले अपने नाकामियों को छुपाने के लिए जैसे-तैसे विधायक निधि के योजनाओं का लीपा-पोती किया जा रहा है।योजनाओं का एस्टीमेट पेपर के बारे में पूछो तो विधायक जी के पेट में दर्द हो जाता है। इन्हीं सब कारणों से देखते हुए युवाओं ने इस बार रावण की जगह क्षेत्र के विधायक का पुतला दहन किया है।पुतला दहन कार्यक्रम में विशाल पांडे, गौरव वर्मा,रौनक राज,संजय राम,आयुष केशरी, सौरभ वर्मा, अभिषेक कुमार, नितीश पांडे सतेंदर उरांव,उमेश उरांव, दीपक कुमार, राहुल नायक और अन्य मौजुद रहे।