गिद्धौर/चतरा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारी गांव में एक युवक ने अपने ससुराल के घर के बगल में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।घटना रविवार की देर रात की है।मृतक युवक चतरा सदर थाना क्षेत्र के भगवान दास गांव निवासी बिशुन भुइंया का 32 वर्षीय पुत्र महेश भुइंया है।बताया गया कि युवक अपना घर चतरा से ससुराल दुवारी गांव आया था।नशे में धुत युवक ने घर के बगल में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर अंतियपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

कोयला लड़ा हाइवा पलटा,बाल बाल बचा चालक।
गिद्धौर/चतरा/थाना क्षेत्र के जपूआ गांव के आगे मोड समीप अनियंत्रित हो कोल वाहन हाईवा सोमवार को सड़क किनारे पलट गया।इस दुर्घटना में चालक बाल बाल बच गया।बताया गया कि कोल वाहन हाईवा आम्रपाली केरेडाडी तरफ से कोयला लाद कटकमसांडी डंप करने तेज रफ्तार से जा रहा था इसी बीच जपुआ गांव के आगे मोड् में अनियंत्रित हो पलट गया।
