दोस्तो अभी शेयर करें

डालटेनगंज दक्षिणी वन प्रमंडल के महुआडाड रेंज में विश्व बाघ दिवस मनाया गया

मो0 सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडाड प्रखण्ड में डालटनगंज दक्षिणी वन प्रमंडल के महुआडाड रेंज में विश्व बाघ दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व महुआडाड वन क्षेत्र के प्रभारी वन पाल कुँवर गंझु ने किया। रैली में अक्सी स्कूली बच्चों के साथ-साथ गांव के ग्रामीण भी भाग लिए। बच्चों ने रैली में “बाघ बचाव, जीवन को बचाव”, “बाघ हमारा देश की शान है, उसे बचाना जरुरी है”, और “बाघ है तो जंगल है, जंगल है तो जीवन है, उसे बचाना हमारा कर्तव्य है” जैसे नारे लगाए। रैली ग्राम अक्सी रेंज नाका से मुख्य सड़क होते हुए अक्सी गांव भ्रमण के बाद पुनः अक्सी नाका रेंज पर समाप्त हुई। इस दौरान प्रभारी वनपाल कुँवर गंझू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व बाघ दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जंगल से एक भी वृक्ष की कटाई नहीं करेंगे और जंगली जानवरों का संरक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि जानवर हैं तो जंगल है और जंगल है तो हम सभी जीवित हैं। वनपाल प्रभारी कुंवर गंझु के नेतृत्व में सभी वन कर्मी ने बाघ दिवस के अवसर पर सभी ने वचन दिया कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि जंगली जानवरों का रक्षा करना साथ ही जंगलों में लगे वृक्षों को बचाना हम सभी का दायित्व होता है आज यही संकल्प के साथ वृक्षों का रक्षाबंधन कर जंगल बचाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर प्रभारी वनपाल कुंवर गंझू, सलमोन कुल्लू, वन रक्षी कुणाल कुमार, रुद्रनाथ राम, गौरी शंकर, सुनिल उराव,समेत काफी संख्या में वन कर्मी शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *