साइडिंग पर कोयले का पहला रैक लोडिंग खुशी से झूम उठे मजदूर
मो० मुमताज
चंदवा। प्रखंड के बीरा टोली साइडिंग से कोयले का रैक लोडिंग मंगलवार से शुरू हो गई। काफी समय से स्थानीय लोगों ने साइडिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार किया जिसका फल उन्हें साल के पहले महीने में मिला. रैक लोडिंग होने से स्थानीय ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान थी। धीरज जायसवाल ने पूजा-पाठ के उपरांत रैक में कोयला लोडिंग का कार्य शुरू हुआ। धीरज जयसवाल ने आगे बताते हुए कहा कि बीरा टोली से रैक लोडिंग होने से क्षेत्र के हजारों-हजार लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल पायगा। यहां के युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा उन्हे गांव घर के नजदीक ही रोजगार मिल पाएगा।
मौके पर गोदावरी कमोडिटीज कम्पनी के प्रतिनिधि युगल कपूर, रेल टीआई,झामुमो नेता शितमोहन मुण्डा,राजेन्द्र उरांव समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।