जंगली हाथीयों ने पांच पशुओं क़ो कुचला, दो की मौत ,दो घायल
लातेहार /बारियातू। प्रखंड क्षेत्र मे जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी हैं। बिते रात डाढा पंचायत के डुमरा ग्राम मे हाथीयों ने उत्पात मचाते हुए अरविन्द गंझु पिता स्व साधु गंझु का एक बैल दो गर्वती गाय को मार डाला और एक बैल को घायल कर जख्मी कर दिया। वहीं राजेश्वर उरांव पिता सीबु उरांव के एक गाय को भी घायल कर दिया। साथ ही सुनिल उरांव के घर को तोड़फोड़ करते हुए क्षतिगस्त कर दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अरविन्द गंझु ने बताया कि गांव के पिडरागढ़ा मे हमलोग अपने पशुओ को बाधते है। प्रत्येक दिन की तरह बिते रात भी हमलोग का अठारह पशु वहीं बंधा हुआ था। लगभग रात्रि बारह बजे के आसपास जंगली हाथी आये और हमारे बंधे हुए दो गाय और एक बैल को मार डाला। वहीं एक गाय और एक बैल को बुरी तरह पटक कर जख्मी कर दिया । पशुओ की शोर सुनकर हमलोग के साथ कई ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे और शेष पशुओ को खोलकर भगाया गया जिसे कई मविशियों की जान बची। हाथियों के आतंक के भय से कई पशु अभी तक वापस नहीं आए हैं। पशुधन की मौत से लगभग एक लाख सतर हजार रूपये की आर्थिक क्षति हुआ है .भुक्तभोगी अरविन्द गंझु ,राजेश्वर उरांव, सुनिल उरांव सहित कई ग्रामीणों ने संबन्धित विभाग से अविलम्ब मुआवजा की मांग की है.
