जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात,गरीब का आशियाना उजाड़ा
अकरम अंसारी /बारवाडीह
बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के मोरवाई कलां पंचायत अंतर्गत ग्राम मंडल में कोरवा टोली में सोमवार रात को जंगली हथियों का झुण्ड ने जमकर उत्पात मचाया। सोमवार की रात जंगली हाथी का झुंड मंडल के कोरवा टोली में घुस गए और सुनेश्वर कोरवा एवं जुगेश्वर कोरवा, पिता चतरगुण कोरवा दोनो भाई का घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घर के सदस्यों ने बताया की हमलोग खाना खा कर घर में सो रहे थे तभी अचानक घर के बाहर हाथियों की चिहाड़ने की आवाज आई जिसके बाद हमलोग ने डरे–सहमे घर में दुबके रहे और जंगली हाथियों ने मेरे घर का बाहर का हिस्सा को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उसके बाद हांथी जंगल की ओर चला गया। वहीं मंडल बिट के प्रभारी वनपाल अखिलेश कुमार ने बताया की जैसे ही इसकी सूचना मिली हमलोग घटना स्थल पर गए जाने के बाद देखा की हाथी तो नही थे पर सुनेश्वर कोरवा एवं जुगेश्वर कोरवा दोनो भाईयों का घर पूरी तरह क्षति ग्रस्त कर दिया । उन्होंने बताया की इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गई है। विभाग द्वारा जो भी निर्देश मिलेगा उसके आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं इसकी जानकारी पूर्वी जिप सदस्य कन्हाई सिंह को मिलते ही मंडल कोरवा टोली पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की साथ ही साथ जंगली हाथियों द्वारा किए गए नुक्सान का मुआवजा को वन विभाग से दिलवाने का आश्वासन दिया।