दोस्तो अभी शेयर करें

चंदवा में जंगली हथिनी का शव संदिग्ध अवस्था मे बरामद

मो० मुमताज

चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत लाधूप पंचायत के दूधी माटी गांव में शुक्रवार को एक जंगली हथिनी का शव मिला है। सूचना मिलने के बाद रेंजर नंदकुमार मेहता ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। हथिनी के शव के पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। चंदवा थाना क्षेत्र के दुधीमाटी गांव के लोगों ने शुक्रवार को पास के जंगल में एक हथिनी के शव को पड़ा हुआ देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर रेंजर नंद कुमार मेहता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हाथी की मौत की पुष्टि के बाद विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों को पोस्टमार्टम के लिए बुलाया गया है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से पूरे मामले की जांच की जा रही है. रेंजर नंद कुमार मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर हथिनी की मौत कैसे हुई है. उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया तो हथिनी की सामान्य मौत ही प्रतीत हो रही है, परंतु जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाए तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *