
थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी बिरजु यादव के मौत के मामले में उसकी पत्नी मंजू देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के चार लोगो पर हत्या करने का आरोप लगाई है। आवेदन मृतक की पत्नी मंजू देवी ने लिखि है कि मेरे पति बिरजु यादव सोनवर्षा स्थित घर के छत पर सोये हुए थे। गांव के ही जवाहर यादव,जगदीश यादव,रितिक रौशन व नरेश यादव ने मिलकर मेरे पति को ईट-पत्थर से मारकर हत्या कर दिया है। हत्या मे कोई शक नही हो इसके लिए उन्होने शव को घर के बगल में फेक दिया था। उक्त चारो लोगो द्वारा जमीन विवाद को लेकर पहले भी कई बार मारपीट हो चुका है। जिसके बाद थाना कांड संख्या 100/23 में प्रथामिकी दर्ज कराया गया था। ये लोग हमेशा मेरे पति को जान से मारने की धमकी देते थे।इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि मृतक बिरजु यादव की पत्नी मंजु देवी के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 62/24 में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।हत्या मामले मे जॉच पडताल शुरू है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द मांगवाया जा रहा है।दोषी नही बचेगे। आरोपियो को धड़-पकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा।
करमाचक मे संजीत यादव के मौत के मामले मे तीन लोगो पर मामला दर्ज।

थाना क्षेत्र के टंडवा पंचायत अन्तर्गत करमाचक गांव मे संजीत यादव के हत्या के मामले में उनकी पत्नी कैली देवी ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगो पर मामला दर्ज करायी है। आवेदन में कैली देवी ने लिखी है कि मेरे पति संजीत यादव को गांव के रामदेव यादव, दिनेश यादव व शिवनारायण यादव के द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दिया है, इसके पूर्व में जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद मारपीट किया था।इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया की मृतक संजीत यादव के पत्नी कैली देवी के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 63/24 में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तार किया जाएगा।