लातेहार /बारियातू। थाना क्षेत्र के गोनिया पंचायत अंतर्गत बालू माफियाओं ने गड़गोमा के पास मंजुरिया मे ट्रेक्टर से अवैध बालू भंडारण कर रहे थे. अवैध बालू भंडारण करने के लिए वन सचिव द्वारिका यादव ने रोका तो प्रभारी फारेस्टर दिलीप उरांव के सामने ही उसकी पिटाई कर दी. जानकारी देते हुए भुक्तभोगी द्वारिका यादव पिता स्व नेमा यादव ने बताया की 10 जून से बालू उठाव मे रोक लगा दी गई है. मै गांव के वन समिति सचिव और वाचर हूँ.
गांव के मंजुरिया के पास बुधवार 12 जून से लगातार लगभग 20 ट्रेक्टर अवैध बालू का भंडारण किया जा रहा था. जिसका हम विरोध किए. बालू भंडारण करने वाले माफिया सूरज सिंह पिता प्रकाश सिंह ने दबंगई दिखाते हुए हाथापाई कर मार पीट करने लगे. और कहने लगे की हम कई साल से बालू करोबार कर रहे हैं. बालू ढोते ट्रेक्टर पकड़ाता है तो दरोगा खुद मेरा घर आकर चाभी देकर जाता है. तुम्हारा औकात क्या है. तुम अवैध बालू भंडारण करने से क्यों रोकते हो. धमकी भी दिया गया. गड़गोमा नदी से बालू भंडारण कर रहे रमेश सिंह, उमेश राणा व संतोष राणा बालू गिराकर चले गए. बालू भंडारण किए जाने के सम्बन्ध मे वनरक्षी दिलीप उरांव ने कहा की प्रत्येक दिन की तरह हम गस्ती मे आए थे. गस्ती के दौरान साथ मे (वाचर )वन समिति सचिव द्वारिका यादव की हाथपाई मार पीट की गई है. अवैध बालू भंडारण करने वाले ट्रेक्टर किसका है इसकी पहचान कर ली गई है.आगे उन्होंने ने कहा की अवैध बालू भंडारण करने से सम्बंधित अंचलाधिकारी व थाना को सूचित कर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी. कई ग्रामीणों नाम नहीं छापने के सर्त पर बताया की गड़गोमा नदी से बालू भंडारण कर सड़क निर्माण कार्य मे गड़गोमा बस्ती मे पीसीसी पथ निर्माण कार्य मे लगाया जायेगा. सड़क निर्माण कार्य करवा रहे लोगों द्वारा मामला मैनेज करने के लिए जदोजहाद से लगे हुए थे. देखने वाली बात यह होगी की बालूमाफियाओ और अवैध बालू भंडारण करवाने वाले पर कार्रवाई होती है या मैनेज? खबर लिखें जाने तक अवैध बालू जब्त नहीं की गई थी. घटना स्थल पर प्रभारी फारेस्टर दिलीप उरांव पहुँचे हुए थे.