ग्रामीणों ने अपने समस्यायों को लेकर बीडीओ को सौंपा आवेदन
बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह प्रखंड कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार के दिन बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अलग-अलग जगहों से पहुंचे जहां छिपादोहर नावाडीह आदि जगहों से दर्जनों महिलाओं ने अपनी -अपनी समस्याओ को लेकर लिखित आवेदन देते हुए जिसमें अबुवा आवास योजना , राशन, पेंशन, इस भीषण गर्मी में छिपादोहर में पेयजल की समस्याओं को लेकर जनता दरबार में पहुंचे महिलाओं ने बीडीओ रेशमा रेखा मिंज के कार्यालय कक्ष में अपनी अपनी लिखित आवेदन पत्र सौंपा। जहां बीडीओ ने कहां कि प्राप्त आवेदनों को लेकर प्रखंड प्रशासन गंभीर है। आवेदन को संबंधित अधिकारी को अवगत कराते हुए जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया। जहां जनता दरबार में चुंगरू पंचायत के नावाडीह ग्राम के दिपक देवी पति मिथलेश पासवान ने अबुवा आवास योजना का लाभ दिलाने को लेकर आवेदन सौंपा है उन्होंने बताया कि हमें कभी भी किसी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।हमको घर की आवश्यकता है। हमने पिछले बार सरकार आपके द्वार में भी अबुवा आवास योजना के लिए आवेदन दि थी। मगर हमें आवास योजना का लाभ देने से वंचित रखा गया है। आवेदिका दोनों आंख से अंधा है।इस मामले पर बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने कहां कि प्राथमिक सुची के आधार पर सेकेंड फेज में आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। थोड़ा इंतजार और करना होगा।