बारियातू। प्रखंड के गिदीमोड़ से गड़गोमा और चुम्बा बीरबीर के लिए सड़क मरम्मती कार्य में संवेदक पर ग्रामीणों ने घोर अनियमिता का आरोप लगाया है. रांची चतरा मुख्य मार्ग गिदीमोड़ से गड़गोमा और चुम्बा जाने के लिए ग्रामीण पक्की सड़क काफ़ी जर्जर हो गया था. वहाँ के ग्रामीणों को आवागमन करने में कठिनाई हो रही थी. जिसको लेकर सड़क मरम्मती कार्य कराया जा रहा है. ग्रामीण अशोक ठाकुर, द्वारिका ठाकुर, नर्सिंग उरांव, धीरज राणा, उमेश राणा, सुबोध राणा,वीरेंद्र राणा, , प्रकाश सिंह, उपेंद्र राणा, प्रकाश साव, दिनेश राणा, पिंटू प्रजापति, फूलचंद गंझु सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया की जर्जर सड़क मरम्मत के लिए संवेदक द्वारा काम कराया जा रहा है. जिसमे माइंस का का कचरा उपयोग किया जा रहा है जिस कचरे में पड़े बड़े-बड़े पत्थर निकल जा रहा है. माइंस के कचरे में पड़े बड़े पत्थर में रोलर का उपयोग कैसे किया जायेगा. यदि सही से रोलर का उपयोग नहीं किया जाता है तो सड़क कम समय के अंदर खराब हो जायेगा. काफ़ी लम्बे समय इंतजार के बाद सड़क मरम्मती योजना कार्य का स्वीकृति मिली है. जिससे ग्रामीणों में काफ़ी ख़ुशी थी लेकिन संवेदक मनमानी तरीके से कार्य में घोर अनियमिता बरत रही है. कार्य स्थल में प्राकलन राशि, स्टमिट व सड़क मरम्मती से सम्बंधित अन्य जानकारी का किसी प्रकार का कोई बोर्ड शिलापट नहीं लगाया गया है. कार्य में काफ़ी अनियमिता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने यह भी कहा की सड़क से हम सभी ग्रामीण आवागमन करेंगे. सरकारी योजना का राशि सदुपयोग हो इसके लिए हम सभी ग्रामीण सहयोग के लिए तैयार हैं . संवेदक जैसे तैसे काम कर चले जाते हैं. कम समय में सड़क खराब हो जाता है जिसका खमियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जाँच कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाने की गुहार लगाई है.
उक्त सम्बन्ध में कार्य स्थल में कार्य को देख रेख कर रहे तुला गंझु ने बताया की उदय सिँह पेटी कॉन्टेक्टर में काम करवा रहे हैं. अधिक गड्ढा था जिसे भरने के लिए माइंस का मिट्टी युक्त पत्थर उपयोग किया जा रहा है.जो भी काम होगा सही होगा. वहीं पेटी कॉन्टेक्टर उदय सिँह से मोबाइल से बात करने का प्रयास किए परन्तु फोन रिसीव नहीं किया

बीडीओ सह सीओ के तत्वरित पहल पर गरीब परिवार को ईलाज, राशन, घर मरम्मत,सहित अन्य सहयोग उपलब्ध कराया
बारियातू। प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत नावाटोला निवासी रंजीत भुइयाँ पिता सीटू भुइयाँ के घर सीओ नंद कुमार राम ने पहुँचकर ईलाज की व्यवस्था व राशन, घर मरम्मत सहित अन्य व्यवस्था कराया. नावाटोला निवासी रंजीत भुइयाँ पिता सीटू भुइयाँ को गंभीर रूप से बीमार होने की सूचना पाते ही अंचलाधिकारी नंद कुमार राम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी प्रभारी प्रकाश बड़ाईक व अंचल सह प्रखंड कर्मीयों के साथ पीड़ित के घर पहुंच कर मामले को जाँच किया और समुचित ईलाज के लिए एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल सीएचसी प्रभारी अशोक बड़ाइक द्वारा ले जाया गया. मिली जानकारी के अनुसार रंजीत भुइयाँ पिता सीटू भुइयाँ काफ़ी गरीब परिवार है. रंजीत कुछ दिनों से पेट दर्द से कराह रहा था. गांव के ही ऋषि कुमार सिंह ने बीडीओ सह सीओ को उक्त सम्बन्ध में जानकारी दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत पत्र के माध्यम से सूचना देकर प्रखंड कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी के साथ पीड़ित के घर पहुंचे. जहाँ आंगनबाड़ी सेविका को पोषाहार का वितरण सुनिश्चित करने, स्थानीय जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा तत्काल 20 किलो राशन उपलब्ध कराया गया, सीएसपी आधार कार्ड संचालक को बुलाकर सीटू भुइयाँ के सभी परिवार के सदस्यों को आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया. रोजगार सेवक को सीटू भुइयाँ को जॉब कार्ड बनाने व रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही पंचायत सचिव को जन्म प्रणाम पत्र बनाने का निर्देश दिया. ऑपरेटर पंचम कुमार को जाति प्रमाण पत्र बनवाने का निर्देश दिया. सम्बंधित राजस्व उप निरीक्षक को सीटू भुइयाँ के जमीन का ऑनलाइन रसीद काटने को कहा गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अविलम्ब राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा तत्वरित पहल को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों ने कहा की प्रखंड में पहली बार ऐसा बीडीओ मिला है.जो गरीब के घर आकर तुरंत ईलाज की व्यवस्था, राशन सहित अन्य व्यवस्था किया जो काफ़ी सराहनीय है.

बीपीएम पर जेएसएलपीएस के महिला कार्यकर्त्ताओं ने अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप.
बारियातू। जेएसएलपीएस के सखी मंडल की महिलाओं ने बीपीएम दीपक कुमार सिंह और सीसी अखिलेश सिंह पर महिला कर्मियों ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. वहीं सखी मंडल का कार्यकर्त्ता खुश्बू कुमारी, सूचिता कुमारी, प्रतिमा, सुनीता, राजमनी, सोहन्ति, सबिता,सकूंती, ललिता, सकुंतला, राजकुमारी सहित दर्जनों जेएसएलपीएस के महिला कर्मियों ने बताया की कोई न कोई कुनस निकाल कर बीपीएम दीपक सिंह व सीसी अखिलेश द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता. हमलोग सभी महिला कार्यकर्त्ता पिछले सात वर्षों से गांव टोले में जाकर ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को निर्वहन करते हुए महिलाओं को जागरूक कर जेएसएलपीएस में जोड़कर बेहतर कार्य किए हैं. और लगातार कार्य जारी है. डायन, कुप्रथा, शोषण अत्याचार के खिलाफ महिलाओं आंख खोलने की काम किया है.साथ ही जेएसएलपीएस के गाइड लाइन के तहत आंशिक राशि के सहारे घर द्वार परिवार से दूर-दूर जाकर काम करते आ रहे हैं . इसके बावजूद भी महिला कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. तंग आकर एक प्रखंड के महिला कार्यकर्त्ता काम छोड़ने का भी मन बना ली है. काम छोड़ने की बात सुनकर कई महिला कर्मीयों में चर्चा का माहौल गरम है. उक्त सम्बन्ध को लेकर डीपीएम संतोष कुमार,जिला वित्तिय समावेशन प्रबंधक कुमार कवि, जिला प्रबंधक एसएम आबी राजा आलम के पास शिकायत किए परन्तु कोई असर नहीं दिखा.बारियातू के महिला कार्यकर्ताओं ने जिले के उपायुक्त और सम्बंधित वरिये अधिकारी से बीपीएम व सीसी दोनों को हटाने की मांग कर रहे हैं.ज्ञात हो हो जेएसलपीएस द्वारा कई महिला संगठन बनाकर पूरी मेहनत के साथ विभाग के दिशा निर्देश अनुसार महत्व पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि उक्त सम्बन्ध में बीपीएम दीपक सिंह ने बताया की हम महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करते हैं सभी महिलाओ को सम्मान करते हैं.बैठकर समस्या का समाधान कर लिया गया है.
