परिवहन विभाग व पुलिस की संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया
लातेहार /बारियातू। थाना गेट के सामने परिवहन विभाग के एमवीवाई सुनील कुमार और बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह की संयुक्त तत्वाधान मे वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें हेलमेट जाँच, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, ट्रिपल लॉड जांच सहित भिन्न भिन्न प्रकार के वाहनों की चेकिंग की गई। उपरोक्त कागजात नहीं पाए जाने पर चालान काटा गया। जिसमे चालान के माध्यम से कुल एक लाख बारह हजार रुपया फाइन किया गया है। वाहन दुर्घटना क़ो रोक थाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से सभी तरह के यातायात नियमों क़ो पालन करने की अपील की है।