ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत
मो० मुमताज
हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी रेलवे पुलिस
चंदवा। बरकाकाना बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 3 के समीप शनिवार रात्रि लगभग 8:20 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना पोल संख्या 185 /16 के पास बताई जा रही है। ट्रैक पर शव होने की सूचना के बाद टोरी आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची व शव को रेलवे ट्रैक से शव को उठाया गया। घटना की जानकारी जीआरपी बरकाकाना को दी। इसके बाद बरकाकाना से जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतका कौन है कहां की है इसकी पहचान नहीं हो पायी थी। मृतका हरा कलर की साड़ी व लाल कलर का ब्लाउज पहनी हुई है। जीआरपी की टीम महिला की मौत दुर्घटना में हुई है या फिर आत्महत्या की है इसकी जांच में जुटी है। इधर टोरी स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि महिला के पास यात्रा का कोई टिकट नहीं पाया गया यदि टिकट पाया जाता तो उसके अनुसार परिजनों को सूचित किया जा सकता था। साथ ही कहा की ट्रेन में जितने लोग सफर करते रहे हैं सभी टिकट लेकर चलें ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने पर उनके परिजनों से संपर्क किया जा सकता है।