दोस्तो अभी शेयर करें

गुप्त सूचना के आधार पर बाईक चेकिंग किया, दो बाईक मे मिला लाखो मूल्य की अफीम गद्दा, पुलिस ने दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे भेजा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर SDPO ने दी जानकारी 

लातेहार /बारियातू। थाना पुलिस ने ढाई किलो अफीम लेकर जा रहे दो तस्कर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है। प्रेस कॉनफ्रेंस मे पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय लातेहार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लेबड़ाही थाना बारियातु के तरफ से दो व्यक्ति मोटरसाईकिल के डिक्की में अफीम छुपाकर हेरनहोपा के तरफ से चतरा जिला के लावालौंग जाने वाले हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू बारियातू अंचलाधिकारी नन्द कुमार राम एंव बारियातू थाना का संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर तितिर महुआ जंगल डाकादिरी मोड़ के पास चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के क्रम में दो मोटरसाईकिल हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन सं जेएच 03 ई 7291 एवं उसके चालक सुरेश कुमार यादव तथा हिरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 13 ई 9671 एवं उसके चालक सेवा गंझू को पकड़ा गया। दोनो मोटरसाईकिल चालक एवं मोटरसाईकिल का तलाशी लेने पर सुरेश कुमार यादव के मोटरसाईकिल के डिक्की से 593 ग्राम अफीम (गादा) एवं सेवा गंझू के मोटरसाईकिल के डिक्की से 1.861 किग्रा (1861 ग्राम) अफीम (गादा) बरामद किया गया। दोनो व्यक्ति काफी दिनों से अफीम का खरीद बिक्री करते रहे हैं। पकड़ाये दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।दोनों व्यक्ति लावालौग थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

जिसका नाम सुरेश कुमार यादव उम्र- करीब 31 वर्ष, पिता इन्द्रदेव यादव, ग्राम- बांदु, थाना- लवालौंग, जिला- चतरा सेवा गंझू, उम्र- करीब 37 वर्ष पिता महादेव गंझू, ग्राम- हेडुम, थाना लवालौंग, जिला चतरा का निवासी है। इस छापामारी दल में शामिल अंचलाधिकारी नन्दकुमार राम बारियातू, पुअनि देवेन्द्र कुमार थाना प्रभारी बारियातू पुअनि जितेन्द्र कुमार,सअनि सुरेश कुमार सिंह थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *