निर्माधीन डेम के पानी में डूबने से दो बालक की मौत
बालूमाथ थाना क्षेत्र के हरिजन टोला स्थित उजरनाटाड़ डेम की घटना
:- घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
:- स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में कर मामले की छानबीन में जुटी
बालूमाथ। बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित हरिजन टोला के समीप उजरनाटाड़ डेम में रविवार दोपहर 12 बजे गहरे पानी में डूबने से दो बालक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालूमाथ हरिजन टोला निवासी अफरोज अंसारी उम्र नव वर्ष पिता महबूब अंसारी एवं रूपेश कुमार उम्र 10 वर्ष पिता विजय भुइयां अपने चार पांच साथियों के साथ डेम में नहाने गया था कि इसी दौरान गहरे पानी में दोनों चले गए और डेम से नहीं निकल पाए। यह देख अन्य साथी आनन-फानन में हरिजन टोला पहुंचकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही 8-10 की संख्या में स्थानीय ग्रामीण डेम पहुंचकर किसी तरह दोनों बच्चों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के जांच उपरांत दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया और मामले के छानबीन में जुड़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र में जूटी भीड़
दोनों किशोर की मौत का सूचना मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय ग्रामीणों का भीड़ जुड़ गया। लोग रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बांधने में लगे रहे। बताते चलें कि अफरोज अंसारी के पिता महबूब अंसारी गांव और टोलो में घूम घूम कर फेरी का कार्य करते हैं और रूपेश कुमार के पिता विजय भुइयां मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है। दोनों ही अत्यंत गरीब परिवार से हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से नियम संगत मुआवजे की मांग की है।