छिपादोहर में अवैध लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बरवाडीह(लातेहार): पलामू टाइगर रिजर्व के छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई के खिलाफ वन विभाग द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान में दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि सैदुप के आरएफ जंगल में अवैध रूप से लकड़ी की कटाई की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान जंगल में अवैध रूप से काटी गई करम की लकड़ी (दो बोटा) को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
जप्त लकड़ी को छिपादोहर वन परिसर में सुरक्षित रखा गया है पकड़े गए तस्करों की पहचान छिपादोहर के हंसराज टोला निवासी बैजनाथ सिंह और राजनाथ सिंह(पिता नेमा सिंह) के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए तस्करों को मंगलवार को लातेहार जेल भेज दिया गया। वहीं जब्त की गई लकड़ी को छिपादोहर वन परिसर में सुरक्षित रखा गया है। इस अभियान में प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू ,वनपाल नवीन कुमार, वनरक्षी दिलीप कुमार ,अभिषेक कुमार,अमर बड़ाइक, और अन्य वन कर्मियों ने सक्रिय भुमिका निभाई। वन विभाग ने इस प्रकार के अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।