महुआडांड़ संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स को दिया गया प्रशिक्षण
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय में 44 झारखंड बटालियन के एनसीसी सीओ कमरदीप सहानी के निदेशन में डाल्टेनगंज एनसीसी के हवलदार राजू मुण्डा हवलदार जेवियर कुजूर के द्वारा एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल, वार्ड ऑफ कमांड, सलूट, मार्च सलामी, केएसआरएएम में रिपोर्ट,वेफन,ए सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण दिया गया ।इस संबंध में एनसीसी कैडेट्स के संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के प्रभारी ने बताया की इस प्रशिक्षण से एनसीसी कैडेट्स को अग्निवीर ,जैसी कई नौकरी में छूट मिलती है।