फुटबॉल मैच समाप्त होने के बाद हुई वज्रपात दो की मौत, 11 खिलाड़ी घायल
अकाशीय विजली की कहर ने दो युवा खिलाड़ी को ली जान, हॉस्पिटल परिसर मे चीख चित्कार से छाया मातम, दो की हालत गंभीर रिम्स रेफर
लातेहार जिला के बारियातू प्रखंड के इटके ग्राम स्थित खेल मैदान में फुटबॉल मैच समाप्त होने के बाद वज्रपात हो गई जिससे दो युवकों की मौत हो गई हैं, वहीं 11 युवक घायल हो गए। घटना बारियातू थाना क्षेत्र के इटके खेल मैदान की है जहाँ फुटबॉल खेलने के दौरान अचानक कड़क मलक के साथ तेज वर्षा होने लगी. जैसे ही मैच समाप्त हुआ की वज्रपात होने से शिवशंकर गंझु,नागेश्वर गंझू, दीपक गंझू, पिंकू गंझू, गोपाल गंझू, पिंटू गंझू, बबन गंझू, करण गंझू, मोहन गंझू, डब्लू गंझु, करम गंझु,घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को आनन फ़ानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहाँ डॉ अमरनाथ प्रसाद ने जांच उपरांत दीपक कुमार साव व वीलेद्र गंझू को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक व सभी घायल बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाला है। घटना की सुचना पर बारियातू सीओ नंद कुमार राम, बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम, बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय एवं बारियातु थाना प्रभारी राजा दिलावर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली। घटना में जान गँवाने वाले युवको के परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। घटना के संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि कुल 13 लोग वज्रपात की चपेट में आए थे, जिसमें अस्पताल आते-आते दो युवकों ने दम तोड़ दिया था। शेष ग्यारह में पांच जख़्मी
हैं जिनका सीएचसी में इलाज चल रहा है। शेष लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं दो खिलाड़ीयों को गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं जिप सदस्य रमेश राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह, समाज सेवी नंदू उरांव, भरत उरांव ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। दीपक व वीरेंद्र के मौत के बाद परिजनों को रो रोकर बूरा हाल हो गया। ठीक इसके पश्चात् वहीं अख्तर मियाँ की बज्रापात से गाय की मौत हो गई।