बाइक समेत तीन युवक स्क्रैप चोरी करते पकड़े गए
मो० मुमताज
बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में बाइक सवार बेचते थे लोहा
चंदवा। प्रखंड अंतर्गत बाना स्थित अभिजीत पावर प्लांट का लोहा चोरी करते हुए तीन युवक पकड़े गए जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दिनांक 08.10.2024 को समय करीब 09.30 बजे गश्ती के क्रम में गश्ती दल ने गुप्त सूचना के आधार पर अभिजीत पॉवर प्लांट, चकला में 5-6 चोरों को लोहा (स्क्रैप) की अवैध रूप से चोरी और कटींग करने की सूचना मिली थी। सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतू हुए गश्ती दल ने समय करीब 10.00 बजे सी एच पी फॉरेस्ट एरिया, चकला के पास पहुंचा तो देखा कि 10-12 लोग अभिजीत पॉवर प्लाट परिसर, चकला में घुसे हुए है तथा चोरी करने के लिए लोहा (स्क्रैप) की कटिंग कर रहे हैं। पुलिस बल को देखते ही सभी व्यक्ति भागने लगे परंतु सशस्त्र बल के सहयोग से भागते हुए तीन व्यक्तियों को चोरी के लोहा (स्क्रैप) लदा बाइक सहित पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम नाजिर खान, उम्र 19 वर्ष, पिता फरीद खान, ग्राम धाधु, थाना बालूमाथ, जिला- लातेहार, 2. मुजफ्फर खान, उम्र 45 वर्ष, पिता स्व० मुस्तकीम खान, ग्राम धाधु, थाना बालूमाथ, जिला – लातेहार एवं 3. मो० शकील, उम्र 28 वर्ष, पिता मो० कलीम, ग्राम धाधु, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार का रहने वाला है। पकड़े गए अभियुक्त ने पूछने पर प्रशासन को बताया की हमलोग 5-6 व्यक्ति लोहा (स्क्रैप) चोरी कर रहे थे जो अभी अभी भागे है। तब साथ गए सशस्त्र बल के 1. आ० – 217 मो० शमशेर एवं 2. आ0 – 301 शैलेश कुमार शुक्ला दोनो चंदवा थाना सशस्त्र बल के समक्ष निरीक्षण किया तो घटनास्थल पर 1. चालक नाजिर खान के हिरो बाइक जिसका पंजीयन सख्या JHOBE 2766 पर लदा करीब 800 किग्रा० लोहा (स्क्रैप), 2. चालक व मालिक मुजफ्फर खान के ग्लैमर मोटरसाईकिल जिसका पंजीयन सख्या – JH01P-7306 पर लदा करीब 750 किग्रा० लोहा (स्क्रैप) एवं 3. चालक व मालिक मो० शकील के ग्लैमर बाइक जिसका पंजीयन सख्या – JH01AJ – 1823 पर लदा करीब 850 किग्रा0 लोहा स्क्रैप पाया गया। पकड़ाये व्यक्तियों ने बताया कि हमलोग सद्दाम कबाडी दुकान, बालूमाथ में लोहा (स्क्रैप) को बेच देते हैं और आज भी बेचने जा रहे थे। तब उपरोक्त दोनो साक्षियों के समक्ष करीब उपरोक्त बरामद सामानों को विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। जप्ती सूची पर दोनो गवाहों ने स्वेच्छा से अपना हस्ताक्षर बना दिया। पकड़ाये गए व्यक्तियों में 1. नाजिर खान, उम्र 19 वर्ष, पिता फरीद खान, ग्राम धाधु, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार, 2. मुजफ्फर खान, उम्र 45 वर्ष, पिता स्व० मुस्तकीम खान, ग्राम धाधु, थाना बालूमाथ, जिला- लातेहार एवं 3. मो० शकील, उम्र 28 वर्ष, पिता मो० कलीम, ग्राम धाधु, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।