अंचलाधिकारी ने चौक चौराहे पर कराया अलाव के लिए लकड़ी का व्यवस्था
लातेहार /बारियातू। बढ़ते ठंड से राहत के लिए अंचलाधिकारी नंद कुमार राम के निर्देश पर फूलसु मोड़, बस स्टेण्ड, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ी व्यवस्था कराया गया । अलाव व्यवस्था कराने के लिए सिआई अनिल होरो, राजस्व कर्मचारी, संदीप कुमार, नंददेव राम राजू राम ने वाहन से सूखे लकड़ी गिराया। आपको बताते चलें की प्रखंड मुख्यालय सहित गोनिया, साल्वे, टोटी, अमरवाडीह, फूलसु, सिबला, बालूभाँग, डाढ़ा पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण बारियातू आते है। बढ़ते ठंड से लोग परेशान रहते थे। सीओ के पहल पर आम जनो क़ो राहत के उदेश्य से कई जगहों मे अलाव के लिए लकड़ी व्यवस्था कराया गया। ग्रामीणों ने सार्थक पहल के लिए अंचल के अधिकारीयों क़ो धन्यवाद दिया।