दोस्तो अभी शेयर करें

मनिका के बिशुनबांध पंचायत के ग्रामीणों को हो रही है पेयजल की समस्या ड्राई बोर में लगा दी गई है जलमिनर

अभय कुमार /मनिका 

मनिका प्रखंड क्षेत्र के विशुनबांध पंचायत के जालिमा गांव में लगभग हजारों की संख्या में लोग रहते हैं लेकिन इस गांव में इस भीष्म गर्मी में पेयजल की काफी समस्या उत्पन्न हो गई है यहां के लोग दूर के कुआं से जाकर पानी लाकर पीते हैं जिस कुआं से पानी पीते हैं उस कुआं में भी पानी की कमी देखी जा रही है खास बात तो यह है कि इस गांव में सरकार द्वारा संचालित नल जल योजना के तहत एक जलमिनर भी लगाई गई है परंतु यहां के ग्रामीणों ने बताया कि ड्राई बोर में ही ठेकेदार जल मीनार को लगा दी है जब बोरिंग हो रही थी तो एक बूंद पानी नहीं निकला था इसके बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा जल मीनार लगाकर पैसे की निकासी कर ली गई समस्या की सूचना पाकर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह बीससूत्री उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव उक्त स्थान पर दिन सोमवार को पहुंचे और ग्रामीणों की हो रही समस्या से अवगत हुए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह एवं बीससूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने ग्रामीणों की समस्या को सुनी और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्या को हम जिले तक पहुंचाने का काम करेंगे जालिमा गांव की स्थिति अभी गर्मी की दिनों में इतनी बतर हो गई है कि इस गांव में रहने वाले लोग एक किलोमीटर की दूरी में जाकर स्नान एवं कपड़ा का सफाई कर रहे हैं सबसे अहम बात तो यह है कि सरकार द्वारा संचालित नल जल योजना जालिमा गांव में नाकाम साबित हो रही है नल जल योजना से ग्रामीणों को किसी तरह का कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है जबकि इस योजना के तहत हर घर में नल जल पहुंचने की प्रयास थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *