दोस्तो अभी शेयर करें

दो दिवसीय एथलेटिक्स गेम 2025 का शुभारंभ विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा किया गया।

सहजाद आलम/ महुआडांड़

महुआडांड़ प्रखंड के संत जोसेफ विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार से दो दिवसीय लातेहार जिला एथलेटिक्स गेम 2025 का शुभारंभ स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान लातेहार जिला एथेलेटिक्स संघ के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया। जिसके बाद विधायक रामचन्द्र सिंह ने अंडर 20 बॉयज कैटेगरी में 1500 मीटर और गर्ल्स कैटेगरी में 1500 मीटर के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आनेवाले खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वहीं संघ सचिव अनुभा खाखा ने बताया कि संघ स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और जिले में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिसके तहत तरह साल बाद जिला स्तर पर एथेलेटिक्स को प्रतियोगिता आयोजित की गई है। वहीं इस मौके पर विधायक रामचन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में न केवल खेल उत्साह को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जिले के युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली और अनुशासन को लेकर प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी साथ संघ को इस तरह के आयोजन के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रॉबर्ट मिंज, उपाध्यक्ष सुशांत उज्जवल कुजुर, उप सचिव महताब आलम, कोच सरिता एक्का, वरिष्ठ कांग्रेसी इफ्तखार अहमद, अभय मिंज, रामनरेश ठाकुर, आमिर सुहैल, समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *