दोस्तो अभी शेयर करें

बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुआ सड़क, ग्रामीणों समेत राहगीरों के लिए बनी मुसीबत।

मो0 सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित पीपल चौक से भंडार मोहल्ला जाने वाली सड़क सिर्फ एक दिन की ही बारिश में तालाब में तब्दील हो गई है। जो की आसपास रहने वाले ग्रामीणों समेत राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है। विशेष कर आसपास रहने वाले बच्चों के लिए सड़क के गड्ढो में भरा हुआ पानी जानलेवा साबित हो सकता है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है। वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों के द्वारा पानी के निकासी के लिए पूर्व में भी कई प्रयास किया जा चुके हैं। लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों के द्वारा यह कह कर कि हमारे रैयती जमीन में पानी आ रहा है रोक दिया गया। लेकिन हाल के मापी में यह स्पष्ट हो चुका है कि पानी निकासी के लिए जगह बनाने में किसी भी रैयत की भूमि अधिग्रहित नहीं होगी। स्थानीय पूर्व वार्ड सदस्य अशोक प्रसाद बताते हैं कि पूर्व में भी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस संबंध में आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस पर कोई सुधार नहीं हुआ। इस सड़क पर सिर्फ एक सरकारी चापानल है। जो की पूरी तरह सड़क में भरे किचड़ व पानी में डूब गया है।जिससे यहां पानी के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी निरंजन जायसवाल बताते हैं की बाजार आने-जाने के लिए इसी सड़क का प्रयोग होता है। कई बार लोगों के मोबाइल एवं बाजार से लाई जाने वाली चीज़ें इस सड़क में बर्बाद हो चुकी है। जिससे लोगों का आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। लोगों ने उपायुक्त लातेहार से सड़क की मरम्मती समेत नाले के निर्माण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *