दोस्तो अभी शेयर करें

शिक्षक की लापरवाही के कारण बच्चो की संख्या में आई कमी,महिलाओं ने बताया बच्चे कम रहने का कारण

मो0 सहजाद आलम /महुआडांड़ 

महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय केवरकी में नामांकित छात्रों की कुल संख्या मात्र सात है। इस स्कूल के एकमात्र सरकारी शिक्षक मनसाय टोप्पो है। सरकारी स्कूल गांव के घनी आबादी के बीच मौजूद है।फिर भी बच्चे स्कूल नही आते है, इस गांव के ग्रामीणों का आरोप है, कि शिक्षक की लापरवाही के कारण बच्चे स्कूल नहीं आते है। शिक्षक ज्यादातर गायब होते है।
गुरुवार को भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय केवरकी का ताला खुला हुआ था। लेकिन कोई बच्चे स्कूल में नही थे। कीचन भी खुला हुआ था। लेकिन भोजन माध्यम भोजन बंद था। शिक्षक गायब थे।, वही स्कूल के बाहर कुछ गांव की महिलाए खड़ी थी। इस संबंध में महिलाओं ने बताया कि शिक्षक की लापरवाही से एक भी बच्चे स्कूल नहीं आता है। मनमानी ढंग से शिक्षक स्कूल को चलाते है। ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अच्छे शिक्षक का मांग किये है। ताकि बच्चों का भविष्य मे सुधार आये।माध्याहन भोजन भी सही से नहीं बनाता है। स्कूल की समस्या को लेकर कई बार विद्यालय समिति द्वारा भी पंचायत के मुखिया को शिकायत कर सुधार कराने की मांग की गई है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर शिक्षक नशे की हालत में विद्यालय आता है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम चौबे ने कहा कि मामले कि जानकारी प्राप्त हुई है। जांच कि जा रही है, शिक्षक को कारण बताओ नोटिस दिया जायेगा। दोषी पाये जाने पर कार्यवाई कि जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *