- बेतला में आयोजित शहीदी स्टेज़ का सुबे के स्कूली शिक्षा एवं उत्पादन मंत्री करेंगे उद्घाटन
- अकरम अंसारी /बारवाडीह
बेतला मे मुहर्रम के सप्तमी के मौके पर शानदार कव्वाली होगा आयोजनमंत्री बैजनाथ राम करेंगे शिरकत
बरवाडीह (लातेहार): मुहर्रम के सप्तमी तिथि के अवसर पर रविवार को बेतला कर्बला के मैदान में रात्रि 8:00 बजे से कव्वाली का शानदार आयोजन किया जा रहा है।जिसमें चित्तौड़गढ़ राजस्थान से सुप्रसिद्ध कव्वाल वसीम शाबरी शिरकत करेंगे।साथ ही कार्यक्रम में चार चांद लगाने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के शिक्षा सह उत्पाद मंत्री बैजनाथ राम व विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य मनान अंसारी भी शामिल होंगे।उक्त जानकारी बेतला सदर हसीबुल्ला अंसारी,खलीफा बहाउद्दीन अंसारी व समाजसेवी वारिस अली ने दी है।वही खलीफा बहाउद्दीन अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम में समस्त संगीत प्रेमी एवं कव्वाली प्रेमी नगर वासियों को सादर आमंत्रित किया जाता है। कार्यक्रम की तैयारी भव्य तरीके से जारी है। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं बुजुर्गों बच्चों के बैठने की प्रबल व्यवस्था की गई है।