अनाथ बच्चों को खाना खिलाकर जो सुख और संतोष मिलता है, वह अनमोल है: राजेश अग्रवाल
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार: नवरात्रि के पावन अवसर पर, लातेहार के राजेश कुमार अग्रवाल के, परिवारों के द्वारा अनाथ बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन कर ड्राइंग बॉक्स देकर एक सकारात्मक उदाहरण पेश किया। यह आयोजन स्थानीय अनाथ आश्रम में किया गया, जहाँ दर्जनों अनाथ बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया।श्री अग्रवाल का कहना है कि नवरात्रि का त्योहार केवल धार्मिक अनुष्ठानों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जरूरतमंदों की सेवा और समाज में प्रेम एवं एकता का संदेश फैलाने का भी अवसर है। उन्होंने कहा, “अनाथ बच्चों को खाना खिलाकर जो सुख और संतोष मिलता है, वह अनमोल है। इससे पुण्य प्राप्त होता है और समाज को यह संदेश जाता है कि हर व्यक्ति की सेवा आवश्यक है।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सभी से अपील की कि त्योहारों के दौरान जरूरतमंदों की सहायता करें और समाज के कमजोर वर्गों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। इस अवसर पर जवाहर प्रसाद अग्रवाल उमेश कुमार अग्रवाल विशाल कुमार अग्रवाल, मंजू अग्रवाल अनन्या अग्रवाल अंशु राज अभिक राज, संतोष कुमार ,अशोक प्रसाद शामिल हुए।