सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। त्योहार को लेकर सुबह से ही मंदिरों में भारी भीड़ रही। पूजा की थाली में रंग बिरंगी राखियां लिए बहनों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर भाई के अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना के साथ पूजा अर्चना किया। जिसके पश्चात अपने-अपने भाइयों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराते हुए स्नेह का धागा भाइयों की कलाई पर बांधा। इस दौरान भाइयों ने भी जी खोल कर अपने बहनों को उपहार दिए और साथ ही जन्म जन्म तक साथ निभाना का वादा किया। रक्षाबंधन पर बाजारों में भी रौनक रही। रंग बिरंगी राखियों से सजे दुकानों में काफी भीड़ देखी गई। वहीं मिष्ठान की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ दिखी।