बारियातू व हेरहंज दोनों प्रखंड के एक समय से विद्यालय कार्य निर्माण हो रहा था, हेरहंज मे कई वर्ष पूर्व छात्रा सिप्ट हो गए जबकि बारियातू मे ढलाई कार्य भी पूर्ण नहीं हुआ है
प्रखंड क्षेत्रवासियों के लिए 2017 मे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का योजना मिला था. स्थल अधिग्रहण कर बरछिया स्थित जबरा रोड मे 2020 से कछुआ गति से कार्य हो रहा है 2024 मे छत ढलाई का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो सका
लातेहार /बारियातू। प्रखंड मे क्षेत्र के बालिका छात्राओं के 6 से 12 वीं तक शिक्षा के लिए सभी प्रखंडो मे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय स्थापित किया गया. बारियातू आवासीय मे लगभग 6 वर्ग से 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई के लिए 216 छात्रा हैं. वर्तमान मे आदर्श मध्य विद्यालय बारियातू के कम्पाउंड मे विद्यालय चल रहा है. जहाँ कमरे के आभाव मे काफ़ी परेशानी होती है. उक्त समस्या से निजात दिलाने व कस्तूरबा विद्यालय का अपना भवन निर्माण के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 2017 मे भवन निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई. कस्तूरबा भवन बनाने के लिए स्थल चयन मे लगभग तीन वर्ष बित गए. 2020 मे बरछीया स्थित जबरा रोड मे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कार्य निर्माण शुरू किया गया. संवेदक व विभागीय लापरवाही के कारण लगभग चार वर्ष बित जाने के बावजूद भी मात्र लिल्टन का कार्य हुआ है.जबकि मात्र किचन ढलाई हुआ है.

अब तक पूरा विद्यालय भवन का छत की ढलाई का भी कार्य नहीं हो सका है. वर्तमान मे सभी छात्रा बारियातू स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के अंदर बालिका आवासीय विद्यालय मे पठन पाठन का कार्य कर रहे हैं. कमरे की आभाव के कारण सभी छात्राओं को अपने निजी सामग्री रखने के लिए काफ़ी कठिनाई होती है. वहीं पूर्व वार्डन मालती कुमारी ने बताया की छठ्ठा वर्ग से कुल 216 छात्रा अध्यन रत थे. 40 विद्यार्थि पास कर निकल गए. नये सत्र मे यदि 6 क्लास का नामांकन होगा तो लगभग 220 बालिका छात्र हो जायेंगे. ऐसे मे कमरे के लिए काफ़ी दिक्कत होती है तत्काल उपर मे कमरा बना दिया जाता तो राहत मिल सकता था. आपको बताते चलें की करोड़ों की लागत से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय भवन निर्माण का कार्य 2020 से कछुआ गति कराया जा रहा है जबकि बारियातू हेरहंज का एक साथ योजना स्वीकृति मिली. हेरहंज मे पिछले कई वर्ष पूर्व ही भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो गया जहाँ कस्तूरबा के बालिका छात्र सिफ्ट हो गए हैं. विभागीय व संवेदक की लापरवाही के कारण आज तक विद्यालय भवन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है जिसका दंस छात्रा झेल रहे हैं. उक्त सम्बन्ध मे 8969587112 से संवेदक ओमप्रकाश के मोबाइल नंबर 701390 पर संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किए परन्तु स्विच ऑफ़ बताया. वहीं अभिजीत पात्रा मोबाइल नंबर 700231मे संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किए परन्तु फोन रिसीव नहीं किए.
भवन निर्माण का काम को देख रेख कर रहे दिलु सिंह ने बताया की विभाग से भुगतान नहीं मिल रहा है. कई मजदूरों का मजदूरी बकाया है. कई दुकानों मे छड़ सीमेंट मटेरियल का राशि बकाया के कारण काम धीमी गति से चल रहा है. विभाग से भुगतान मे विलम्ब के कारण स्लो गति से काम चल रहा है. आपको चने की अवश्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एक रूम में 35 से 40 की संख्या में रहते हैं जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है