चंदवा में जंगली हाथियों का आतंक जारी
मो० मुमताज
चंदवा। बीती रात हाथियों के एक झुंड ने मालहन के सेकलेतरी गांव में चार ग्रामीणों का घर ध्वस्त कर दिया,ग्रामीणों में महेंद्र भगत,कर्मा भगत,विकास भगत और नंदे भगत ने बताया कि हमलोगों का घर ही ध्वस्त हो गया है,इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया जतरू कुमार मुंडा ने भक्त
भोगियों से मुलाकात कर हर संभव मुआवजा दिलाने व पंचायत से प्रधानमंत्री आवास या अबुआ आवास दिलाने का आश्वासन दिया
मुखिया ने
वन विभाग को जानकारी दिए और बोले कि सभी भक्त भोगी परिवार को उचित मुआवजा देने ,और क्षति पूर्ति करने को कहा।
मौके पर
कर्मा भगत, विकाश भगत, संगीता कुमारी,
सुशांति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी राजू भगत अनूप कुजूर जगु भगत एवं ग्रामीण उपस्थित थे।