राज्य सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ बालूमाथ में शिक्षक और कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य
शशिभूषण गुप्ता /बालूमाथ
माध्यमिक शिक्षकों (अल्पसंख्यक सहित) के विभिन्न समस्याओं के प्रश्न पर जैसे (1) सरकारी (अल्पसंख्यक सहित) शिक्षकों को एम ए सी पी लागू करने (2) वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों के वरीयता के आधार पर प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति (3) SOE और BLVs विद्यालयों में पदस्थापन पर अव्यवहारिक और विसंगतिपूर्ण प्रक्रिया को बंद करने और अन्य लंबित माध्यमिक के समस्याओं के निदान के लिए आज बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक और कर्मियों ने झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश के आह्वान पर आज शनिवार को विरोध दर्ज करने हेतु काला बिल्ला लगाकर कार्य किया l इस संबंध में उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ हम सभी अपने अपने विद्यालय में काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कर रहें है l अगर जरूरत पड़े तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल में भी जा सकते हैं l मौके पर प्राचार्य रूबी बानो शिक्षक अनिल कुजूर, पंकज सिंह, विकास कुमार संदीप कुजूर अनुपम कुमार मणि शंकर राय मो मुर्शीद शिक्षिका विशाखा मिश्रा अचला रानी कुजूर अग्नेश टोप्पो आरती कुमारी समेत कई कर्मी मौजूद रहें l