दोस्तो अभी शेयर करें

चतरा. तेज धूप और लू से बचने के लिए पेड़ की छांव का सहारा लेना सास-बहु को महंगा पड़ा. सूखा पेड़ गिरने से सास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बहु ने भी अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा. चतरा शहर के न्यू पेट्रोल पंप पनसलवा ईलाके की घटना। लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव के रहने वाली है दोनों मृतक। पुत्र भी हुआ घटना में घायल। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस की टीम। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल। घायल युवक को सदर अस्पताल में कराया भर्ती। ढाई महिने पूर्व ही हुई थी घायल युवक व मृतिका की शादी.दर्दनाक घटना

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चतरा न्यू पेट्रोल पंप के पास पेड़ गिरने से एक की घटना स्थल पर मौत दूसरा सदर अस्पताल में मौत एक ही परिवार के दो लोगो को मौत। मृतक लमटा के विनोद पासवान की पत्नी गीता देवी और नवविवाहित बहु शोभा कुमारी नाम शामिल है. कुदरत के कहर से हुए हादसे के बाद परिजनों में मातम पसर गया है.

इधर बज्रपात से दो मवेशी की मौत,

गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है मवेशी के मालिक। कान्हाचट्टी प्रखंड के हुआग गांव का है मामला। कड़कती गर्मी से जहां एक तरफ लोगो को राहत मिली है, वही दूसरी तरफ बज्रपात से जान माल को काफी नुकसान भी हुआ है। प्रखंड के हुआग निवासी प्रदीप यादव के दो मवेशी का बज्रपात से मृत्यु हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *