अमित शाह के बयान पर लातेहार में भाकपा माले का जोरदार विरोध प्रदर्शन
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार:आज लातेहार जिला मुख्यालय में भाकपा माले के नेतृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम और अखिल भारतीय किसान नेता प्रमोद साहू ने किया।सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक लाल झंडा लेकर बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे। अमित शाह इस्तीफा दो भाजपा सरकार मुर्दाबाद जय भीम और जब तक सूरज-चांद रहेगा।भारत का संविधान रहेगा।जैसे नारों के साथ लातेहार शहर में जुलूस निकालते हुए कचहरी चौक पहुंचे। वहां अमित शाह का पुतला जलाकर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया।बिरजू राम ने कहा बाबा साहब का अपमान संविधान और देश के दलित, आदिवासी, पिछड़े और वंचित समाज का अपमान है। अमित शाह को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।प्रमोद साहू ने कहा कि अमित शाह और मोदी सरकार संविधान विरोधी हैं। यह सरकार किसानों, मजदूरों और आम जनता की दुश्मन है। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक भाजपा सरकार को उखाड़ नहीं दिया जाता।सभा को किसान नेता धनेश्वर सिंह, माले नेता मुनेश्वर सिंह, कमलेश सिंह, दुर्गा सिंह, कृष्णा सिंह, केंद्रीय छात्र नेता नागेंद्र राम, युवा नेता संतोष सिंह, संजय सिंह, और गोपाल प्रसाद समेत दर्जनों नेताओं उपस्थित थे।