दोस्तो अभी शेयर करें

राज्य बाल आयोग के सदस्य रूचि कुजूर,मिनहाजुल हक और विकास दोदेराजक ने किया प्रखण्ड कार्यालय में पदाधिकारियों बैठक

सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडांड़ प्रखण्ड सभागार परिसर में झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, झारखण्ड सरकार के माननीय सदस्य रूचि कुजूर, मिनहाजुल हक और विकास दोदेराजक ने महुआडांड़ अनुमंडल का निरिक्षण सह भ्रमण किया। इसी क्रम में प्रखंड कार्यलय के सभागार में अनुमंडल और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी के साथ बैठक किया। इस बैठक में बिपिन कु दुबे एस डी ओ महुवाडांड,अलका हेमब्रम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, संतोष बैठा अंचलाधिकारी, रीना कुमारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, कुंदन गोप सदस्य जिला बाल कल्याण समिति, थाना प्रभारी अवनीश कुमार,बंधन तिर्की, पुलिस पदाधिकारी, डॉ अमित खालखो स्वस्थ बिभाग,सोनू कुमार उत्पाद निरीक्षक,मनीष प्रसाद श्रम बिभाग, प्रेमलता बेंग, अंजलि दीप लकड़ा,करमा उराव, महिला पर्यवेक्षका गोमती कुमारी, प्रिस्का एम कुजूर इत्यादि उपस्थित थे। आयोग के सदस्यों का सर्वप्रथम स्वागत किया गया। बैठक में क्रमवार सभी बिभाग का समीक्षा किया गया। पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर परिस्थिति में नाबालिक का केस दर्ज कर अनुसंधान करें पीड़ित को न्याय मिले।बाल श्रम रोकने के लिए प्रयास करतें रहें श्रम बिभाग को निर्देशित किया गया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बच्चों से सम्बंधित समस्याओ और केस पर समीक्षा किया गया आयोग ने उन्हें निर्देशित किया। आयोग ने कहा कि महुआडांड़ में भी जिला के पदाधिकारी अपना समय दे कर समस्या का समाधान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *