सहजाद आलम /महुआडांड़
जैक 2025 साइंस एवं कॉमर्स परीक्षा का परिणाम शनिवार को प्रकाशित किया गया।
जिसमें महुआडांड़ के छः छात्रों ने महुआडांड़ का नाम रौशन किया।महुआडांड़ प्रखंड के 6 विद्यार्थियों ने जिला टॉप 10 की सूची में अपना नाम शामिल कराने में सफलता प्राप्त की है।कॉमर्स विषय में संत तरेसा प्लस टू विद्यालय की कुमकुम कुमारी पिता मुकेश कुमार डिपाटोली की रहने वाली है। जो
420 अंक लाकर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिला टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। इससे घर परिवार समेत डिपाटोली ग्राम में भी खुशी
की लहर है। वही संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के पंकज सिंह पिता संतोष सिंह ने 417 अंक प्राप्त कर प्रखंड में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए जिला टॉप 10 में अपना स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की। संत टेरेसा प्लस टू विद्यालय की तन्वी श्रेया पिता सुशांत कुमार एवं रेनू केरकेट्टा पिता एडवर्ड केरकेट्टा ने 409 अंक प्राप्त कर जिला टॉप टेन मैं अपना जगह बनाने में सफलता हासिल की है। जिससे महुआडांड़ प्रखण्ड में भी खुशी का माहौल है। वहीं दुसरी ओर साइंस विषय में प्रखंड के संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय से हुजैफा अहमद पिता मुस्लिम अहमद ग्राम अम्वाटोली का रहने वाला है जो अच्छा प्रदर्शन करते हुए
444 अंक प्राप्त कर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिले के टॉप टेन की सूची में अपना नाम शामिल किया है।
ये आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। वही साइंस में संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के सिफ्ते रजा पिता शमशेर खान 441 अंक प्राप्त करते हुए प्रखंड में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए जिला टॉप 10 की सूची में अपना नाम शामिल किया है।