दोस्तो अभी शेयर करें

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में छह घायल तीन की हालत गंभीर

मो० मुमताज

चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची – चतरा मुख्य मार्ग स्थित हिसरी गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम ट्रेलर व बाइक सवार की टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर सवार सकेंद्र तूरी, जीतेन्द्र मुंडा और बदलू तूरी (सभी पुरना टोली, चकला) गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना के बाद चंदवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया जहां प्रभारी डॉक्टर नीलिमा कुमारी ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर सभी को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया। वहीं दूसरी दुर्घटना चंदवा मालहन – मैकलुस्कीगंज मार्ग पर लोहरसी गांव के समीप बाइक सवार असंतुलित होकर गिर पड़ा। चंदवा – चांपी मार्ग लुकुईया के समीप एक बाइक पर सवार दो अन्य युवकों को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भागने में सफल रहा इस घटना मे बाइक सवार प्रमोद गंझु (खलारी) गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदवा अस्पताल मे इलाज के पश्चात उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। सड़क सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग से उम्मीद की जा रही है कि वे इस मार्ग पर वाहनों की गति सीमा और ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। रांची चतरा मुख्य मार्ग हो या रांची मेदिनी नगर आए दिन कहीं ना कहीं रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें कुछ की घटना स्थल पर रही मौत हो जा रही है तो कुछ की इलाज के क्रम में वहीं दुर्घटना के कारण न जाने कितने लोग शरीर से अपंग हो जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *