दोस्तो अभी शेयर करें

मोहम्मद सहजाद आलम /महुआडांड़

बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर महुआडांड़ प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जानता के द्वारा गुरुवार को मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक के समीप लगभग 5 घंटे तक जाम किया गया। इस दौरान सड़क के चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जान हटाने के प्रयास को लेकर सर्वप्रथम की सीआई गौतम कुमार जान स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया। लेकिन जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जनता नहीं मालूम। इसके बाद महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग जाम स्थल पर पहुंचकर जन्म प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को समझने का प्रयास कर रहे हैं। 1 घंटे के प्रयास के बाद जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को समझने में सफल हुए। और आश्वासन दिया की जो आप लोगों का आवेदन है यह आवेदन को उपायुक्त महोदय को मेल कर दिया जाएगा। अगर बिजली में सुधार नहीं होती है तो 5 जून को फिर से आप अपनी मांगों को लेकर धरना में बैठ सकते हैं।

आवेदन देने एवं जाम स्थल पर बैठने वालों में जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, प्रदेश प्रतिनिधि स्तेखार अहमद,मुखिया रेणू तिग्ग, प्रमिला मिंज, रौशनी कुजूर,उषा खलखो,रिता खलखो,अजीत पाल कुजूर, पवन कुमार,संदीप कुमार,सुरज कुमार, रोहित सोनी, निरंजन जायसवाल, समेत काफी संख्या में महुआडांड़ के ग्रामीण जनता मौजूद थे.

क्या है मामला।
इन दिनों गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है इसके बावजूद भी बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यहां पर बिजली का आंख मिचौली का खेल लगा हुआ है। 24 घंटा में 4 घंटे भी सही से महुआडांड़ को लाइट उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को इस उम्मस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है और लोग काफी परेशान हैं। जब इस बात को लेकर बिजली कर्मियों एवं अधिकारियों से बात की जाती है तो वह लोड शेडिंग व आगे से ही बिजली नहीं है यह कहकर बहाना बनाकर बिजली मुहैया नहीं कराते हैं। 1 दिन की नहीं ही नहीं हर दिन की यही स्थिति बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *