- चंदवा के गनीयारी गांव मे मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी
मो० मुमताज
नल जल योजना पानी की जगह राशि निकलने की योजना: ग्रामीण
चंदवा। प्रखंड अंतर्गत माल्हन पंचायत के गनियारी गांव मे मुलभुत सुविधाओं की घोर कमी है, ग्रामीणो से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे गांव में सड़क की समस्या काफी अर्से से है इस समस्या से हम सब वर्षों से जुझ रहे है , गनीयारी से जपुवाटांड़ जाने वाले कच्ची सड़क काफी उबड खाबड है, ठीक से पैदल भी नहीं चल सकते ऐसे में कभी ग्रामीण महिलाओं की प्रसव की समस्या हो तो रास्ता खराब होने की वजह से अस्पताल पहुंचने मे काफी देरी होती है, जिससे स्वास्थ्य समस्या होने पर मजबूर होकर मरीज को दर्द सहना पडता है, मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है की एक समस्या पानी का भी है जहां नल जल योजना पानी की जगह राशि निकलने की योजना बन गई है। ग्रामीणों ने आगे कहा कि आज समस्या है की पीने के लिए पानी काफी दुर से लाना पडता है भारत आजाद हुए 8 दशक बीत चुका है फिर भी ग्रामीण की समस्या में सुधार नहीं हुआ है किसी भी क्षेत्र का मूलभूत सुविधा सड़क पानी बिजली होती है लेकिन दुर्भागवत ग्रामीण क्षेत्रों में इन सारी समस्याओं की घोर कमी है सरकारी आंकड़ों में सिर्फ खानापूर्ति की जाती है लेकिन हकीकत वस्तु स्थिति की जानकारी गांव में घुसने के बाद पता चलता है इसलिए आज हमारा भारत देश गरीबी का दंश झेल रहा है और चाह कर भी विकसित देश नहीं बन पा रहा है। ग्रामीणों का कहना यह भी है की झारखंड सरकार की महत्पूर्ण योजना हम ग्रामीणों की पहुंच से कोसों दूर है। इधर मुखिया से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए कई योजनाएं प्रक्रियाधीन है।
