मचान मे लगी आग पुआल जलकर खाक, 10 बंधे पशुओं क़ो सुरक्षित बचाया
बारियातू। प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत कटईटोला निवासी राजदेव उरांव व बालेश्वर उरांव दोनों भाई पिता का नाम अमरजीत उरांव का मचान रखे पुआल मे मंगलवार सुबह आग लग गई। आग लगने से दोनो भाई का मचान का पुआल जलकर खाक हो गया। भुक्तभूगियों ने बताया की मचान के निचे दस पशु बंधे थे सभी पशुओं को अपने सूझबुझ से सुरक्षित बचा लिया गया। बताया जाता है की मंगलवार सुबह मचान मे आग लगने की जानकारी मिली तब हमलोग व ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग लहरे तेजी से हहक रहा था। आग पर काबू पाने का काफी मसक्क्त किया गया लेकिन आग पर काबू नही पा सके और देखते ही देखते पुआल जलकर खाक हो गया। आग की लहरे से पशु क़ो बचाने वाले जगदीश उरांव,सुरेश यादव,संतोष यादव,कामेश्वर उरांव,झामो देवी, मुनिया मासोमात,बलसहाय उरांव के सहयोग से 10 पशुओं क़ो जलने से बचा लिया गया।