सहजाद आलम /महुआडांड़ नेतरहाट
प्रत्येक वर्ष से भारतीय इस वर्ष भी जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीण वासियों के द्वारा स्कूल कैंपस में प्रशिक्षण केंद्र के अंदर सारण पेड़ के पास
प्राकृतिक का पर्व सरहुल धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस एम अब्बास एज ओ डी एंथ्रोपोलॉजी डी एस पीएम यूनिवर्सिटी मोराबाड़ी रांची एवं उनके अन्य 80 बी ए एम ए के छात्र भी उपस्थित रहे।पर्व के अवसर पर धनंजय कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक सह प्राचार्य जंगल वाॅरफेयर स्कूल नेतरहाट के निर्देशानुसार कैंप की ओर से ग्रामीणों के लिए खिचड़ी चना गुड़ शरबत पानी ग्रामीणों को बैठने के लिए कुर्सी टेबल दरी आदि की व्यवस्था की गई थी। इससे पूर्व बैगा पाहन के द्वारा रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना की गई। सरहुल पर्व के कार्यक्रम को सफल बनाने में जंगल वाॅरफेयर स्कूल नेतरहाट के परिचारी प्रवर उमेश कुमार उरांव,पु0 नि0 समीर तिर्की विज विनकस कुजुर,रजा इमाम स0अ0 नि0 चंद्रकांत, इम्तियाज अहमद, अजीत यादव, आशुतोष शरद पांडे, विकास राय लखिनारायण मुंडा, चंदन कनौजिया, अनिल ठाकुर, समेत अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर नेतरहाट जाम टोली सरना टोली मोहन पाठ पसेरी पाठ बरटोली समेत अन्य गांव के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे साथ ही साथ गांव के कई कान्या मान्या व्यक्ति बैगा पहन रंजीत ब्रिजिया, देवार दोंन्दवा ब्रिजिया, बिल्टा उरांव, तेज नारायण किसान, गजेन्द्र किसान,मन्सु किसान,मोहन किसान, समेत अन्य ग्रामिण मौजूद थे।