पर्यावरण दिवस के अवसर पर जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट किया गया पौधारोपण
मोहम्मद सहजाद आलम /महुआडांड़
सभी लोग से हमारे अपील है कि पेड़ काटने के स्थान पर सभी लोग कम से कम एक-एक पेड़ लगाए ताकि पर्यावरण में सुधार हो सके

धनंजय कुमार सिंह भाo पु o से o, पुलिस उप-महानिरीक्षक -सह -प्राचार्य जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट।
महुआडांड़ नेतरहाविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाo पु o से o, पुलिस उप-महानिरीक्षक -सह -प्राचार्य जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जंगल वारफेयर स्कूल परिसर में दर्जनों पौधे लगाए गए।इस दौरान जंगलवारफेयर स्कूल,नेतरहाट परिवार, नेतरहाट पंचायत के मुखिया रामबिशुन नगेसिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।इस दौरान धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि हमें अगर शुद्ध हवा में सांस लेने के लिए पेंड बहुत जरुरी है। इससे हमें पर्यावरण में शुद्ध वातावरण मिलता है। इससे हमें कई प्रकार के फल फूल तथा अवशद्धि भी मिलती है। पेड़ से हमें आजिविका का साधन भी मिलता है।हमारी सेहत सिर्फ हमारे खानपान और रहन-सहन से ही नहीं, बल्कि हमारे आस पास के पर्यावरण से भी प्रभावित होती है। हमारी अच्छी सेहत में पर्यावरण का भी अहम योगदान होता है। अगर हमारा पर्यावरण साफ रहेगा, तो हमारी सेहत भी दुरुस्त रहती है। जिस तरह से आज की स्थिति में पेड़ कटते जा रही है और गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ता जा रहा है कहीं ना कहीं यह हम सभी की लापरवाही है जिसके वजह से हमें वातावरण में इतना बदलाव देखने को मिल रहा है। सभी लोग से हमारे अपील है कि पेड़ काटने के स्थान पर सभी लोग कम से कम एक-एक पेड़ लगाए ताकि पर्यावरण में सुधार हो सके।
महुआडांड़ नेतरहाट
