निर्देश का पालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर होंगी कार्रवाई : संतोषी शेखर
बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह पश्चमी जिप सदस्य संतोषी कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर बरवाडीह के बीआरसी केंद्र में एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें पूर्वी जिप सदस्य कन्हाई सिंह,बीईईओ नागेन्द्र प्रसाद एवं प्रखंड के निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य व संचालक मौजूद थे।इस दौरान निजी स्कूलों के संचालक को निर्देश दिया गया कि 25 प्रतिशत बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन करते निःशुल्क शिक्षा देना साथ ही ऐसे बच्चों की सूची संबंधित स्कूलों के दीवारों पर चिपकना करना अनिवार्य है। वहीं किसी भी नामांकित बच्चों का री एडमिशन विद्यालय विकास के नाम पर शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को मात्र 10 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी करना है। वहीं यूडाइस अप्लाई प्राप्त नहीं करने वाले सभी स्कूल पर कार्यवाई होगी।
इस संबंध संतोषी शेखर ने कहां कि आरटीई तथा विभागीय निर्देश का पालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों का यूं डाईस रद्द की जाएगी।