संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ का में एकमात्र और पहला स्वायत्त संस्थान बनना पूरे पलामू प्रमंडल के लिए गर्व का विषय है: विधायक रामचंद्र सिंह
यूजीसी के द्वारा संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ को प्रदान किया गया एक स्वायत्त संस्थान का दर्ज़ा
सहजाद आलम /महुआडांड़
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अर्थात् यूजीसी के द्वारा महाविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक स्वायत्त शैक्षणिक संस्थान अर्थात ऑटोनॉमस स्टेट्स का दर्ज़ा प्रदान किया गया है। इसके लिए यूजीसी को आवश्यक डॉक्यूमेंट्स सब्मिट किए गए थे। पूरी गहनता पूर्वक अवलोकन व निरीक्षण करने के पश्चात संतुष्ट होकर यूजीसी ने इसे एक ऑटोनॉमस कॉलेज का दर्ज़ा दिया। इस ख़बर से यहां के प्राचार्य उप प्राचार्य,प्रोफेसर्स, छात्र छात्राओंतथा स्थानीय निवासियों के बीच खुशी का माहौल है।
आपको बताते चलें कि संत जेवियर्स महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, उत्कृष्टता, सर्वोच्चता और सर्वश्रेष्ठता का आंकलन,अवलोकन व मूल्यांकन करने के पश्चात् राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद् NAAC के द्वारा इसे पहले A+ ग्रेड कॉलेज के सम्मान से नवाज़ा जा चुका है।
डॉ. फादर एम. के. जोश ने कहा कि यह हम सभी के लिए
बहुत ही हर्ष उल्लास और गर्व का विषय है कि हमारा महाविद्यालय अविस्मरणीय मुकाम को हासिल कर सका है। और आज नीलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय का एकमात्र स्वायत्त शैक्षणिक संस्थान के रूप में हम सभी के समक्ष खड़ा है। यह उपलब्धि इस संस्थान में शामिल सभी की कड़ी मेहनत, निष्ठा समर्पण, टीम वर्क और विश्वास को परिलक्षित करता है। यह वास्तव में महाविद्यालय के इतिहास में एक महान व मूल्यवान उपलब्धि है।इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
कॉलेज के ऑटोनॉमस बनने से यहाँ के *छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे। अब यूनिवर्सिटी एग्जाम समयानुसार और एक निश्चित अवधि के अंतराल में संचालित की जायेंगी और विद्यार्थियों को समय पर डिग्री प्रदान की जाएगी। डिग्री प्रदान करने का कार्य विश्वविद्यालय के द्वारा ही किया जाएगा।अर्थात् महाविद्यालय यूनिवर्सिटी के सहयोग व समन्वय के साथ कार्य करेंगी।
इस ख़ुशी में चार चाँद लगाने के लिए और महाविद्यालय के इस उपलब्धि पर सबों को बधाई देने के लिए हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में मणिका विधानसभा क्षेत्र के भूतपूर्व सह वर्तमान और उत्कृष्ट विधायक माननीय रामचंद्र सिंह जी* अपने सहयोगियों के साथ शामिल हुए । राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अविनाश यादव ने मंच संचालन के द्वारा पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर उनका स्वागत व अभिनंदन किया तथा इस अवसर पर आइक्यूएसी कॉर्डिनेटर शशि शेखर, शिक्षक प्रतिनिधि ज़फ़र इक़बाल, मैक्सेंशस कुजूर, रोस एलिस बारला शालिनी बारा, शेफाली प्रकाश, अंशु अंकिता , डॉ. मनु शर्मा, डॉ. आरिफुल हक, तथा अन्य प्रोफेसर्स मौजूद थे। विधायक ने यहाँ के *प्राचार्य महोदय डॉ. फादर एम. के. जोश, उप प्राचार्य फादर समीर टोप्पो, ट्रेजरर फादर लियो, सिस्टर चंद्रोदय,फादर राजीप, सभी प्रोफेसर्स गण तथा अन्य सभी कर्मचारी गण तथा समस्त कॉलेज प्रबंधन को बहुत बहुत बधाई एवम् शुभकामनाएं दी साथ ही साथ कॉलेज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।