दोस्तो अभी शेयर करें

संत जेवियर कॉलेज होस्टल अधीक्षिका सिस्टर लिसा को दी गई भावभीनी विदाई, सिस्टर कैरोलिन और सिस्टर रेज़ी थॉमस का हुआ भव्य स्वागत

सहजाद आलम /महुआडांड़

संत जेवियर्स कॉलेज, महुआडांड़ के मीटिंग हॉल में एक भावुक एवं उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व छात्रावास अधीक्षिका सिस्टर लिसा की विदाई और नई अधीक्षिका सिस्टर कैरोलिन तथा सिस्टर रेज़ी थॉमस के स्वागत के लिए आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसने पूरे हॉल को मधुर स्वर लहरियों से सराबोर कर दिया। इसके बाद मेहमानों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम का अगला चरण कॉलेज के प्राचार्य फादर जोश के संबोधन के रूप में था, जिसमें उन्होंने सिस्टर लिसा के समर्पण एवं अनुशासन की सराहना करते हुए छात्राओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। फादर जोश ने उन्हें उनके 5 साल के अतुलनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया ।

इसके पश्चात फादर जोश ने उनकी यहां तक की यात्रा के विषय में जानकारी साझा की तथा उनके भावी जीवन के लिए सफलता की कामना की।इसके पश्चात सिस्टर लिसा ने अपने यह के अनुभवों को सबके साथ साझा किया। संबोधन में उन्होंने कहा, “यह छात्रावास सिर्फ एक भवन नहीं, मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। यहां की छात्राएं मेरी बेटियों की तरह हैं। मैं आप सभी को भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं देती हूं।” अंत में उन्होंने सभी सेंट जेवियर कॉलेज महुआडांड़ परिवार के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इसके बाद सिस्टर कैरोलिन और सिस्टर रेज़ी थॉमस का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। उनका स्वागत गुलदस्ता देकर फादर जोश ने किया। सिस्टर कैरोलिन ने अपने वक्तव्य में कहा, “मैं इस नये दायित्व को एक ईश्वरीय सेवा मानती हूं और मैं हर छात्रा के समग्र विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।” वहीं, सिस्टर रेगी थॉमस ने भी छात्राओं को भरोसा दिलाया कि वह उनके जीवन में मार्गदर्शक और मित्र की भूमिका निभाएंगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकगण, अभिभावक प्रतिनिधि एवं छात्राओं ने सिस्टर लिसा के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया और नवपदस्थ अधीक्षिका के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं। इस मौके पर फादर समीर , सिस्टर चंद्रोदया, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर शालिनी बाड़ा, शशि शेखर ,अभय डुंगडुंग, मैक्सेंशियस कुजूर,जफर इकबाल,सभी शिक्षेकेत्तर एवं गैर शिक्षेकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *