मोहम्मद सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडांड़ माता चर्च परिसर में मंगलवार को दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जहाँ महुआडांड़ पल्ली के 29 गांवो के 341 बच्चों ने संस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठानकर्ता विशप थियोडोर मसकरेन्हस उपस्थित थे ।विशप की अगुवाई में मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया ।इसके बाद सफेद वस्त धारण किय बच्चों को पूरे विधि विधान के साथ दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण कराया गया। इससे पूर्व संस्कार ग्रहण करने वाले बच्चों ने स्वागत करते हुए विशप सहित अन्य पुरोहितों को मिस्सा पूजा वेदी तक लाया। वही संस्कार लेने वाले बच्चों ने विनती प्रर्थना के साथ ईश्वर को धन्यवाद देते हुए संस्कार ग्रहण किया। विशप ने अपने संदेश में कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार मनुष्य को ईश्वर के साथ जोड़ने का एक विधान है। इसे ग्रहण कर बच्चे ईश्वर के करीब करीब आते हैं बिशप ने कहा हम सभी ईश्वर द्वार चुने गए हैं और आज वो हमे पवित्र आत्मा को देता है जिसका वादा उसने हमसे किया था। आज़ जब आप इस संस्कार को ग्रहण करते हैं ।आप ईश्वर के कार्य करने हेतु बुलाए जाते हैं।इस संस्कार को ग्रहण करने से अच्छे जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बच्चों को संस्कारी तथा अच्छा व्यक्ति बनने का संदेश दिया विशप ने दृढ़ीकरण ग्रहण करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद भी दिया ।मौके पर कोयल दल द्वारा एक से बढ़कर एक मसीही भजन प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बनाया गया साथ ही नृत्य प्रस्तुति भी की गई कार्यक्रम में विशप के साथ पल्ली पुरोहोत फा. सुरेश किंडो बिशप सेक्रेटरी फा. अमरदीप, डाल्टनगंज धर्मप्रांत के नव नियुक्त खजांची फा. अजय मिंज उनके सहयोगी फा. सुमन, फा. दिलीप एक्का,पल्ली पुरोहित सुरेश किडो, फादर रौशन, फादर पतरस, फा. , अरविन्द, सिस्टर सुपीरियर स्वाति, पल्ली हेड प्रचार आन्दन, सहित काफी संख्या में धर्म बहने एंव मसीही धर्मावलंबि उपस्थित थे। वही सभी दृढ़ीकरण को सफल बनाने के लिए युवा संघ के आंकाशा,ममता, सुष्मिता,रंजीता,हेमंत, चांददीप, मंजीत, अभय नीलम सहित 22 सदस्यों के साथ रामपुर महिला संघ का पूर्ण सहयोग रहा।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेतरहाट थाना परिसर में किया गया पौधारोपण।
महुआडांड़ नेतरहाट

नेतरहाट में पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी अरविंद हेरेंज के नेतृत्व में नेतरहाट थाना के परिसर में दर्जनो पौधा लगाया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि एक अच्छे और बेहतर कल के लिए साफ-सुरक्षित पर्यावरण बेहद जरूरी है। हमारी सेहत सिर्फ हमारे खानपान और रहन-सहन से ही नहीं, बल्कि हमारे आसपास मौजूद हमारे पर्यावरण से भी प्रभावित होती है। हमारी अच्छी सेहत में पर्यावरण का भी अहम योगदान होता है। अगर हमारा पर्यावरण साफ रहेगा, तो हमारी सेहत भी दुरुस्त रहती है। मौके पर आईआरबी के जय पाल भगत, बुशु परेरा, मनोज किसान,सुरेन्द्र कुमार, और पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
एनडीए की जीत पर भाजपाइयों में जश्न का माहौल, जम कर की आतिशबाजी, एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की दी शुभकामनाएं
महुआडांड़

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की जीत पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा।प्रखंड स्थित शास्त्री चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी। लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने एवं स्थानीय चतरा लोकसभा से भाजपा के कालीचरण सिंह की भारी वोटो से जीत पर कार्यकर्ताओं में दोगुना उत्साह देखने को मिला। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, कालीचरण सिंह जिंदाबाद भारत माता की जय के नारे लगाए। मौके पर कांग्रेस नेता भुवनेश्वर सिंह, संजय जयसवाल, सुनील प्रसाद, अखिलेश प्रसाद उर्फ जमुना, बिहारीलाल जयसवाल, केश्वर जयसवाल, बिजय जयसवाल, राम जयसवाल, राजेन्द्र प्रसाद, भारत राम समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।