संजय कुमार रवि ने चलाया जनसंपर्क अभियान
मो० मुमताज
आम जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन
लातेहार। विधानसभा क्षेत्र में संजय कुमार रवि का क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में तूफानी दौरा जारी है। दौरे के क्रम में आज संजय कुमार रवि चंदवा प्रखंड के चेटर ग्राम का दौरा किया जहां आम जनता का उनको भरपूर साथ मिला। संजय कुमार रवि अपने क्षेत्र में जुझारू व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। संजय कुमार रवि ने ग्रामीणों से कहा कि मोटी चमड़ी वालों से इस बार सावधान रहे। संजय कुमार रवि ने कहा कि आपका बेटा हर सुख-दुख में आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगा आप लोग विधायक नहीं अपने बेटे को विधायक बनाइए। संजय कुमार रवि ने कहा कि रुपए के दम पर चुनाव जीतने वालों का इस बार रास्ता आसान नहीं होगा ।
आम जनता का मूड इस बार बदला बदला सा है परिणाम कुछ भी हो सकता है। ग्रामीण संजय कुमार रवि की बातों से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने एक स्वर में संजय कुमार रवि का समर्थन करने का वादा किया। संजय कुमार रवि को लातेहार विधानसभा में जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ क्षेत्र में झारखण्ड आंदोलन कारी जीतेन्द्र सिंह, पूर्व जे वी एम नेता सुरेश कुमार उरांव, पूर्व भीम आर्मी जिला प्रभारी रवि शंकर जाटव एवं मेझरस ख़ाखा समेत कई लोग मौजूद थे।