दोस्तो अभी शेयर करें

लातेहार मे राजद का अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन

लातेहार। जिला मुख्यालय स्थित होटल द विलिस में राजद युवा जिला अध्यक्ष दीपक यादव के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राजद युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव विशिष्ट अतिथि राजद रांची नगर अध्यक्ष कमलेश यादव ,प्रदेश प्रवक्ता सह लातेहार युवा जिला प्रभारी क्षितिज मिश्रा के साथ-साथ राजद प्रदेश महासचिव रवि जायसवाल के अलावे लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र के भावी राजद प्रत्याशी सुरेश राम ,रघुनंदन सिंह चेरो ,रघुपाल सिंह, संजय कुमार रवि मौजूद रहे जिन्हें युवा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहना अंग वस्त्र ओढा कर भव्य स्वागत किया। मौके पर मुख्य अतिथि श्री रंजन यादव ने संबोधन कर कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल 24 सों सीट से पूरे मजबूती के साथ चुनाव के लिए तैयार है। कहा लातेहार जिला राजद का गढ़ रहा है राजद ने लातेहार चतरा लोकसभा सीट से सांसद और लातेहार से विधायक कई बार दे चुकी है। अगर पार्टी के आला कमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव श्री तेजस्वी यादव निर्णय देगी तो पार्टी लातेहार में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और सीट जीत कर देगी। मौके पर नए युवा जिला अध्यक्ष दीपक यादव को फूलमाला पहनकर शुभकामना दी ।साथ ही साथ नव मनोनीत बालूमाथ युवा प्रखंड अध्यक्ष संदीप उरांव, मनिका से युवा प्रखंड अध्यक्ष रूपेश यादव, बरवाडीह से युवा प्रखंड अध्यक्ष मोहित कुमार, हेरहंझ युवा प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव, चंदवा युवा प्रखंड अध्यक्ष देव सुंदर यादव, जिला कोषाध्यक्ष लातेहार मो.अतीक अंसारी ,लातेहार जिला सचिव मो एजाज अहमद ,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार राम ,जिला महासचिव लातेहार दिलीप कुमार यादव जिला सचिव लातेहार हरदयाल यादव , तिवारी यादव ,जिला युवा कार्यकारिणी सदस्य मो. तौफीक आलम, मो. सैफ आलम, बरवाडीह प्रधान महासचिव संजय प्रसाद के अलावे छिपादोहर महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष किरण देवी बनाए गए। जिन्हें युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा जिला अध्यक्ष सहित मंचासीन अतिथियों ने फूलमाला पहनाकर शुभकामना दी एवं मौके पर प्रमाण पत्र दिया गया ।इस दौरान मनचासिन अतिथि क्षितिज मिश्रा, रवि जायसवाल, कमलेश यादव, सुरेश राम, रघुपाल सिंह, श्याम सुंदर यादव, संजय रवि, गिरजानंद सिंह चैरो मनोज यादव आदि ने सभा का संबोधन किया एवं कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ एकजुट होकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की बात कही। मौके पर 9 युवा जिला अध्यक्ष दीपक यादव ने कार्यक्रम का संबोधन कर कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने मुझे लातेहार का कमान दिया है जिसके लिए मैं आभार प्रगट करता हूं जिस उम्मीद से मुझे भार सौंपा गया है उस उम्मीद पर खरा उतरने के लिए अथक प्रयास करूंगा। और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ चलूंगा और पार्टी को लातेहार जिला में बूथ अस्तर तक मजबूत कर पार्टी को जीतने के लिए प्रयास करूंगा। कार्यक्रम का मंच संचालन रूपेश यादव ने किया ।मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे सैकड़ो महिला पुरुष राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *