कुशमाहा व भाटचतरा के रविदास समाज ने मृत्यु भोज बंद करने का लिया निर्णय
बारियातू। प्रखंड के सिबला पंचायत अंतर्गत कुमशमाहा ग्राम निवासी जगदीश राम के पत्नी समुद्री देवी (63) वर्षीय की आकस्मिक मौत हो गई। मौत के पश्चात दाह संस्कार करने आए समाज ने मृत्यु भोज पर चर्चा किया उसके सर्वसम्मति से निर्णय लिया की यहां के रविदास समाज के लोग मृत्यु भोज का प्रचलन समाप्त करेंगे। मौके पर उपस्थित रविदास समाज केरेड़ारी के प्रखंड अध्यक्ष बिनोद राम, सचिव सुरेश राम ने उपस्थित लोगों के बीच अपने समाज मे चल रहे मृत्यु भोज का प्रचलन के सम्बन्ध मे उपस्थित लोगों के बीच जानकारी देते हुए कहा की यदि किसी की मौत हो जाता है तो पुरे परिवार गमगीन शोकाकुल रहते हैं। और परिवार टूटे हुए रहते है। हमलोग के समाज मे कुरुतीयां जैसे फैले मृत्यु भोज से घर मे और भी आर्थिक स्थिति खराब कर देती है। घर मे चीख और चित्कार का माहौल रहता है उसके बावजूद भी मृत्यु भोज खिलाना पड़ता है। यह प्रचलन को कुशमाहा और भाटचतरा के रविदास समाज ने समाप्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही उपस्थित समाज के लोगों ने कहा की मृतक पीड़ित के घर जो भी आते है सभी कफ़न लेकर आते हैं जबकि कफ़न दो से चार उपयोग होता है उसके अलावे सब व्यर्थ चला जाता है। इसलिए कफ़न के जगह कफ़न की मूल्य को शोकाकुल परिवार को सहयोग मे राशि देना बेहतर होगा सभी ने उक्त बातों पर सहमति जताया।