सहजाद आलम /महुआडांड़
झारखंड प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर गारु पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर उमेश कुमार दुबे रविवार को महुआडांड़ रेंज ऑफिस पहुंच कर महुआडांड़ वन क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने महुआडांड़ वन क्षेत्र में कार्यरत ऑफिस इंचार्ज, वनरक्षी, ट्रैकर समेत सभी बीट पर कार्यरत कर्मी से परिचय प्राप्त करते हुए क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। वहीं उपस्थित कर्मियों को प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने एवं वन संरक्षण को मजबूत करने के संबंध में निर्देश दिए। गारु पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर उमेश कुमार दुबे को गारू पश्चिमी, महुआडांड़ एवं बेतला वन क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रेंजर उमेश कुमार दुबे ने बताया कि वनों की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। गर्मियों का मौसम शुरू हो रहा है ऐसे में वनों की सुरक्षा का दायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है की वनों को आग से बचाए। वृक्षों की कटाई, अवैध उत्खनन अथवा अन्य तरीकों से वनों को नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है। वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वनरक्षी कुणाल कुमार, राजेश कुजूर, संजीव पांडे, ट्रैकर विजय बड़ाइक समेत अन्य वनकर्मी उपस्थित थे।