दोस्तो अभी शेयर करें

बरवाडीह के स्कूलों में खेल सामग्री क्रय में लाखों रुपये की हुई गबन की जांच उच्च स्तरीय होगी : रामचंद्र सिंह

अकरम आंसरी /बारवाडीह 

बरवाडीह(लातेहार) : जिला कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान द्वारा खेल सामग्री क्रय की आवंटित राशि लाखों रुपए का बंदरबांट व गबन का मामला प्रकाश में आया है। जहां प्रखंड संसाधन केंद्र बरवाडीह द्वारा वित्तीय वर्ष 2023/24 में खेल सामग्री क्रय करने के लिए एस एन ए के माध्यम से बरवाडीह के सभी विद्यालयों को राशि आवंटित किए गए थे । उक्त राशि को क्रय समिति के माध्यम से खेल सामग्री क्रय करते हुए वाउचर को संसाधन केंद्र बरवाडीह को जमा करना था। जिसका भुगतान आपूर्तिकर्ता को पीएफएमएस के माध्यम से किया जाना था। लेकिन आपूर्तिकर्ता का वाउचर संसाधन केंद्र में जमा करने के बावजूद लगभग 40 से अधिक विद्यालय जिसमें उच्च विद्यालय लात, उच्च विद्यालय मोरवाई, प्राथमिक विद्यालय चपरी ,भुताही टोला,छेचानी टोला
समेत अन्य के खेल सामग्री क्रय की राशि किसी अन्य विद्यालयों का राशि ( वाउचर ) आपूर्तिकर्ता राहुल ट्रेडर्स बरवाडीह के खाते में भेज दिया गया और उक्त राशि का बंदरबांट लेखापाल बरवाडीह के द्वारा कर लिया गया। इधर संबंधित प्रधानाध्यापकों को राशि लेप्स होने की बात कही गई जबकि जिला कार्यालय को रिपोर्ट भेजी गई कि 129 विद्यालयों को खेल सामग्री क्रय की राशि भेज दी गई है।इस तरह 40 से अधिक विद्यालयों में खेल सामग्री क्रय नहीं हुआ और न ही राशि का भुगतान किया गया।इस संबंध उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरु के प्रधानाचार्य वृन्दा सिंह ने बताया कि मैं वाउचर आपूर्तिकर्ता रामावतार चौधरी का 25 हजार का बीआर सी बरवाडीह में जमा किया था लेकिन राशि लेखापाल द्वारा मनमाने ढंग से राहुल ट्रेडर्स बरवाडीह को भेज दिया गया ।इस तरह अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने राशि नहीं मिलने की बात कही। उन्होंने बताया कि राशि नहीं मिलने की वजह से खेल सामग्री क्रय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि में लेखापाल के मिलीभगत से लाखों रुपए का गबन हुआ है जिसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।
वही बरवाडीह प्रखंड प्रसार पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहां कि इसकी जांच की जाएगी।
वही विधायक रामचंद्र सिंह ने कहां कि जानकारी मिली है मामले की जांच कर संलिप्त लोगो पर कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *